
ओकाया मोटोफास्ट 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओकाया ने भारतीय बाजार में नया मोटोफास्ट 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें ग्राहकों को 6 रंगो- ब्लैक, सियान, मैट ग्रीन, सिल्वर, रेड और व्हाइट का विकल्प मिलेगा।
यह इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई शहरों में उपलब्ध होगा।
खासियत
इस सुविधाओं से लैस है मोटोफास्ट 35
ओकाया मोटोफास्ट 35 को आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें ऑल-LED लाइटिंग के साथ आकर्षक हैंडलबार की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर में आकर्षक 12-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई, जो तेज 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 3 GB रैम से संचालित है।
इसके साथ ही, दोपहिया वाहन में थर्मल रनअवे अलर्ट के लिए इंसीडेंट बजर की सुविधा भी दी गई है।
कीमत
मोटोफास्ट 35 की कीमत: 1.42 लाख रुपये
मोटोफास्ट 35 में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी तकनीक वाले ड्यूल बैटरी सिस्टम से लैस है।
यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 110-130 किलोमीटर के बीच रेंज देता है और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से दौड़ने में सक्षम है।
भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस पर कंपनी बैटरी और मोटर दोनों को कवर करने वाली 3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।