ओकाया फास्ट F इलेक्ट्रिक स्कूटर्स होंगे महंगे, 45,000 रुपये तक बढ़ेंगे दाम
ओकाया ने 1 जून से फास्ट F सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती के फैसले के बाद यह कदम उठाया है। EV निर्माता ने कहा है कि ग्राहक 31 मई तक स्कूटर को पुरानी कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें, सरकार ने FAME-II के तहत 1 जून से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटाकर 40 से 15 फीसदी कर दी है।
ओकाया फास्ट F इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है ये खासियत
ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से लैस है, जो वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। कंपनी ने हाल ही में फास्ट F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जो सिंगल चार्ज में 70-80 किलोमीटर की रेंज देता है। यह लोडिंग कैपेसिटी पर 55 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस स्कूटर में रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसी खूबियां भी मिलती हैं। फास्ट F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।