भारतीय बाजार में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओडिसी E2Go ने दी दस्तक, जानिये कीमत
क्या है खबर?
ओडिसी ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट्स E2Go और E2Go लाइट में भारतीय बाजार में उतारा है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल से लैस है। इसके अलावा भी इसमें और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें दमदार बैटरी दी गई है, जो जल्दी चार्ज होने के साथ-साथ सिंगल चार्ज में कई किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
आइये, इनकी कीमते और फीचर्स जानें।
जानकारी
स्कूटर में दिए गए एलॉय व्हील
शानदार लुक में लॉन्च हुए ओडिसी E2Go में एक फ्लैट टाइप सिंगल पीस सीट और एक बैकरेस्ट के साथ-साथ एक सिल्वर ग्रैब रेल लगाई गई है।
इसके साथ ही स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट लॉक और USB चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
कंपनी ने इसे पांच कलर वेरिएंट्स में एज्योर ब्लू, टील ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, स्कारलेट रेड और मैट ब्लैक में लॉन्च किया है।
रेंज
सिंगल चार्ज में तय करेगा इतनी दूरी
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हल्का है और इसे हैंडल करना भी काफी आसान है।
इस E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में 28Ah की लेड एसिड बैटरी और लाइट में 1.26kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है।
इसे फुल चार्ज होने में 3.5-4 घंटे का समय लगता है।
कंपनी का दावा है कि इनकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही ये सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
सेफ्टी
सेफ्टी का रखा पूरा ध्यान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राइडर की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम ब्रेक दिए हैं।
इतना ही नहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन ड्राइविंग मोड के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है।
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ-साथ पीछे के छोर पर डुअल स्प्रिंग हाइड्रोलिक शॉक भी लगाए गए हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
भारतीय बाजार में कंपनी ने लेड एसिड बैटरी वाले E2Go को 55,499 रुपये में और लीथियम आयन बैटरी वाले इस बैटरी वाले E2Go लाइट को 66,499 रुपये में लॉन्च किया है।