
ओडिसी हाईफाई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
मुंबई की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने हाईफाई नामक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।
यह एक कम गति वाला स्कूटर है, जिसका उद्देश्य शहरी यात्रियों को पेट्रोल-संचालित स्कूटर की तुलना में एक लागत प्रभावी और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन विकल्प प्रदान करना है।
कंपनी का दावा है कि यह 25 किमी/घंटा की अधिकतम गति के साथ एक बार चार्ज करने पर 89 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है स्कूटर
फीचर्स की बात करें तो ओडिसी हाईफाई में कीलेस स्टार्ट के साथ-साथ स्टार्ट/स्टॉप बटन की सुविधा भी है। इसके साथ ही यह सिटी ड्राइविंग, रिवर्स और पार्किंग के लिए अलग-अलग राइड मोड के साथ आता है।
इसके अलावा इसमें अंडरसीट स्टोरेज, क्रूज कंट्रोल और एक LED डिजिटल मीटर भी है, जो सभी जरूरी जानकारी प्रदर्शित करता है।
यह इलेक्ट्रिक वाहन 5 रंग विकल्पों- रॉयल मैट ब्लू, सेरेमिक सिल्वर, ऑरोरा मैट ब्लैक, फ्लेयर रेड और जेड ग्रीन में उपलब्ध है।
कीमत
कीमत में किफायती है स्कूटर
ओडिसी हाइफाई में 250-वॉट की मोटर लगी है, जिसे 48-वोल्ट या 60-वोल्ट की बैटरी के साथ जोड़ा जा सकता है।
इस सेटअप के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 70 से 89 किलोमीटर तक दौड़ने में सक्षम है। इसकी बैटरी को 4-8 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
यह स्कूटर 10 मई से कंपनी के डीलरशिप और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 42,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।