
निसान भारत में लाएगी कॉम्पैक्ट MPV और C-SUV, डिजाइन की दिखाई झलक
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान नई 7-सीटर B-MPV लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने बताया कि नई MPV को इसी साल लॉन्च किया जाएगा, जो उसके भारतीय पोर्टफोलियो में एक नए मॉडल के तौर पर शामिल होगी।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत में 5-सीटर C-SUV को भी पेश किए जाने की योजना है। उसने ग्लोबल प्रोडक्ट शोकेस इवेंट में इन गाड़ियों को प्रदर्शित किया है।
डिजाइन
ऐसा होगा गाड़ियों का लुक
आगामी 3-पंक्ति MPV रेनो ट्राइबर से प्रेरित है, जिसमें C-आकार की ग्रिल, स्लीक हेडलैंप, LED DRLs, चौड़े एयर इनटेक के साथ स्पष्ट बंपर, मस्कुलर बोनट और रूफ रेल मिलेगी।
दूसरी तरफ, 5-सीटर C-सेगमेंट SUV निसान पेट्रोल से प्रेरित है और भारतीय सड़क स्थितियों से निपटने के लिए डिजाइन किया है।
इसमें एक पतली लाइट बार के साथ उल्टे L-आकार का LED एलिमेंट और बोनट में बहुत सारे क्रीज हैं। वैश्विक स्तर पर पेश रेनो डस्टर से बहुत कुछ समानताएं मिलेंगी।
योजना
भारत को लेकर क्या है कंपनी की योजना?
कार निर्माता ने यह भी पुष्टि की है कि वह भारत में C-SUV का 7-सीटर वर्जन लाएगी, जबकि एक किफायती इलेक्ट्रिक वाहन भी विकसित किया जा रहा है।
जापानी कंपनी ने अगले वित्त वर्ष तक B, C और D-SUV सेगमेंट में 4 मॉडल लाने की योजना बनाई है।
निसान भारत से 1 लाख गाड़ियां की वार्षिक बिक्री और निर्यात लक्ष्य हासिल करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। दोनों नए मॉडल्स का निर्माण चेन्नई के प्लांट में किया जाएगा।