निसान ने शुरू की मैग्नाइट फेसलिफ्ट का निर्यात, जानिए कितनी भेजी
कार निर्माता निसान ने भारत में निर्मित मैग्नाइट फेसलिफ्ट का निर्यात शुरू कर दिया है और एक महीने में उसे जबरदस्त सफलता मिली है। पिछले महीने निसान मैग्नाइट की 2,700 से अधिक गाड़ियां दक्षिण अफ्रीका भेजी गई है। यह आंकड़ा पिछले महीने बिकीं कुल 5,570 गाड़ियों में घरेलू बिक्री के बराबर है। चेन्नई में रेनो-निसान के प्लांट में निर्मित मैग्नाइट को 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रखा गया है।
इन फीचर्स से लैस मैग्नाइट फेसलिफ्ट
दक्षिण अफ्रीका में उपलब्ध निसान मैग्नाइट अंदर-बाहर से भारत-स्पेक मॉडल के समान है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, दोनों तरफ और आगे-पीछे की स्किड प्लेट पर 2 C-आकार की क्रोम बार मिलते हैं। यह 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और सिल्वर रूफ रेल्स से लैस है। केबिन में काले और भूरे रंग की लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ ड्यूल-टोन थीम, 8-इंच का टचस्क्रीन, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो-डिमिंग IRVM और एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है।
2 पावरट्रेन विकल्पाें में उपलब्ध है मैग्नाइट
2024 मैग्नाइट में 1-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। 2020 में भारत लॉन्च हुई मैग्नाइट की वैश्विक स्तर पर अब तक 1.5 लाख से अधिक गाड़ियां बिकी हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और स्कोडा काइलाक से मुकाबला करती है।