जल्द लॉन्च हो सकती है निसान मोटर्स की नोट ऑरा निस्मो, जानिए कार के फीचर्स
जापान की दिग्गज ऑटोमेकर निसान मोटर्स अपने देश में नोट ऑरा निस्मो हैचबैक को जल्द लॉन्च कर सकती है। हालांकि, भारत में इस गाड़ी को अभी पेश नहीं किया जाएगा। कार के हाइलाइट्स की बात करें तो कार को बेहद आक्रामक डिजाइन के साथ बनाया गया है और इसमें एक अपमार्केट केबिन है। यह कार एक ई-पावर हाइब्रिड पावरट्रेन की मदद से 134hp की अधिकतम पावर उत्पन्न कर सकती है। आइये जनते है इस कार के बारे में।
आकर्षक डिजाइन के आएगी यह कार
निसान नोट ऑरा निस्मो में एक आकर्षक हुड, एक बड़ी काली ग्रिल, डिजाइनर बंपर, एक प्रमुख फ्रंट स्प्लिटर और स्मूथ हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ओआरवीएम, शार्प बॉडी लाइन और मिशेलिन पायलट स्पोर्ट और 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार को पीछे के छोर से आकर्षक बनाने के लिए एक रूफ स्पॉइलर, एक शार्क-फिन एंटीना, और टेललाइट दिए गए हैं ।
मिलेंगे तीन ड्राइविंग मोड
निसान नोट ऑरा निस्मो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लिथियम-आयन बैटरी पैक और फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। यह सेटअप 134hp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करेगा। कार में तीन ड्राइविंग मोड: नॉर्मल, इको और निस्मो उपलब्ध हैं।
मिलेगा फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और रेकारो फ्रंट सीट
कार के अंदरूनी डिजाइन की बात करें तो कार में एक बड़ा केबिन है, जिसमें कपड़े और सिंथेटिक लेदर के रेकारो फ्रंट सीटें, डिजाइन वाले निस्मो लोगो और एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नवीनतम कनेक्टिविटी समर्थन के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिए गए है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग और पार्किंग सेंसर दिए गए है।
क्या रहेगी कीमत?
जापान में निसान नोट ऑरा निस्मो की कीमत 28.6 लाख येन (करीब 19.5 लाख रुपये) है। हालांकि, भारत में हैचबैक की उपलब्धता से संबंधित कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।