निसान माइक्रो EV कॉन्सेप्ट कार पेश, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 421 किलोमीटर
कार निर्माता निसान ने माइक्रो हैचबैक पर आधारित एक नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है। कॉन्सेप्ट 20-23 प्रोटोटाइप को लंदन में निसान डिजाइन यूरोप स्टूडियो की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तैयार किया गया है। यह स्पोर्ट्स कार जैसी नजर आती है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। माइक्रो EV कॉन्सेप्ट 3-डाेर वाले सेटअप के साथ आता है, जिसके दोनों तरफ कैंची वाले दरवाजे हैं और इसे आगे-पीछे एक एयरोडायनामिक डिजाइन में पेश किया है।
स्पोर्ट्स कार और EV दोनों के मिलेंगे फीचर्स
माइक्रो EV कॉन्सेप्ट कार की हेडलाइट और टेललाइट में ऊपर एक पतली और नीचे अर्धवृत्ताकार LED दी गई है। गाड़ी के सामने के पहियों के पीछे स्पोर्टी एयर इनटेक दिए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें बड़ा सिंगल-पीस स्पॉइलर मिलता है। कार की छत पर एक इंटीग्रेटेड पतला एयर इंटेक, अंदर वेंटिलेशन प्रदान करने के लिए विंडशील्ड से जुड़ा है। इंटीरियर में एक बेसिक इलेक्ट्रिक कार के साथ रेसिंग कार के फीचर्स का मिश्रण है।
इलेक्ट्रिक माइक्रा में मिल सकते हैं 2 बैटरी विकल्प
माइक्रो EV कॉन्सेप्ट रेनो-निसान-मित्सुबिशी की साझेदारी वाले CMF-B EV प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इलेक्ट्रिक माइक्रा को 2 बैटरी और पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। एंट्री वेरिएंट के लिए 42kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 125hp की पावर पैदा करने में सक्षम होगा। बड़े 52kWh बैटरी पैक वाला 150hp की पावर देगा। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 421 किलोमीटर तक रेंज देने में सक्षम होगी।