निसान मैग्नाइट पर मिलेगी 1.35 लाख रुपये की छूट, जानिए कब उठा सकते हैं फायदा
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान भारतीय बाजार में अपनी एकमात्र गाड़ी मैग्नाइट पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।
कंपनी ने 'वीकेंड कार्निवल' की घोषणा की है और ऑफर 8-9 जून और 15-16 जून को लागू है।
इसके तहत 'NMIPL लॉयल्टी प्रोग्राम' पेश किया है, जिसमें आप निसान मैग्नाइट पर 1.35 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
इस ऑफर में विशेष एक्सचेंज और लॉयल्टी ऑफर, 3-वर्षीय प्री-पेड रखरखाव, स्पेशल फाइनेंस विकल्प आदि शामिल हैं।
अतिरिक्त फायदा
इस वेरिएंट लागू नहीं है ऑफर
निसान मैग्नाइट के लिए पेश किया गया ऑफर XE मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर लागू नहीं हैं। कार्निवल के दौरान ग्राहक बुकिंग पर गिफ्ट्स या एक्सेसरीज प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें गेजा SE मॉडल के लिए कुछ डील भी शामिल हैं। इसके अलावा एक्सेसरीज या छूट पाने के लिए एक लकी ड्रा भी हो रहा है।
दूसरी तरफ कंपनी ने हाल ही में मई माह के बिक्री आंकड़ों का खुलासा करते हुए बताया कि इस दौरान 6,204 गाड़ियां बेची हैं।
स्पेशल एडिशन
पिछले महीने मिला था CVT से लैस गेजा एडिशन
कंपनी ने पिछले दिनों ही मैग्नाइट में गेजा CVT स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया था, जिसमें 9-इंच का बड़ा HD टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस ऐपल् कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और JBL स्पीकर सिस्टम शामिल हैं।
इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें एक रियर-व्यू कैमरे भी दिया गया है। यह 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसमें 99bhp की पावर और 152Nm का टॉर्क पैदा करता है।
यह गाड़ी का किफायती ऑटोमैटिक विकल्प है, जिसकी कीमत 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।