निसान मैग्नाइट की लगातार 3 साल में बिक्री 30,000 के पार, जानिए अब तक कितनी बिकी
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान भारतीय बाजार में अपनी एकमात्र पेशकश मैग्नाइट के दम पर मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है।
इस सब-4-मीटर SUV ने लगातार तीसरे वित्त वर्ष में 30,000 से अधिक बिक्री दर्ज करने में सफलता हासिल की है। लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट की बिक्री 40 महीनों में 1 लाख के पार पहुंच गई है।
वित्त वर्ष 2020-21 में 9,569 मैग्नाइट, 2021-22 में 33,905, 2022-23 में 32,546 और वित्त वर्ष 2023-24 में 30,146 गाड़ियां बिकी हैं।
लॉन्च
2020 में लॉन्च हुई थी यह SUV
मैग्नाइट सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में निसान की पहली पेशकश है और इसे दिसंबर 2020 में पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था। यह 4 वेरिएंट- XE, XL, XV, और XV प्रीमियम में उपलब्ध है।
गाड़ी 8-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट के साथ ऑटो AC, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ आती है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और 360-डिग्री कैमरा की सुविधा मिलता है।
कीमत
निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत: 6 लाख रुपये
निसान मैग्नाइट में एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72PS/96Nm) इंजन मिलता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है।
दूसरा 1-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन (100PS/160Nm) दिया है, जिसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड MT और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300 से है।