LOADING...
निसान मैग्नाइट की बिक्री 2 लाख के पार, जानिए कब हुई थी लॉन्च 
निसान मैग्नाइट को पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: निसान)

निसान मैग्नाइट की बिक्री 2 लाख के पार, जानिए कब हुई थी लॉन्च 

Jun 04, 2025
06:21 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता निसान की कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 2 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर नया मील का पत्थर स्थापित किया है। 2020 में लॉन्च होने के बाद से इसे इस उपलब्धि को हासिल करने में 5 साल लगे हैं। कंपनी की 'वन कार, वन वर्ल्ड' रणनीति के तहत निसान मैग्नाइट का निर्माण भारत में किया गया। यह 65 से अधिक देशों में बेचा जाती है, जिसमें राइट-हैंड और लेफ्ट-हैंड ड्राइव दोनों बाजार शामिल हैं।

बिक्री आंकड़े 

कैसे है गाड़ी के बिक्री आंकड़े?

कंपनी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसने 99,000 से अधिक की बिक्री हासिल की है। घरेलू बाजार में सालाना इसकी बिक्री 28,000 से अधिक रही है, जबकि कुल निर्यात 71,000 से अधिक हो गया है। इसने भारत को मॉडल के लिए एक निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित किया। शुरुआत में इसे 20 देशों में निर्यात किया गया, जो बढ़कर अब 65 बाजारों तक पहुंच गई है। भारतीय फैक्ट्री ने गाड़ी की अंतरराष्ट्रीय मांग को पूरा किया है।

CNG किट

मैग्नाइट को मिला CNG किट का विकल्प 

निसान मैग्नाइट भारत में B-SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करती है, जिसमें 20 से अधिक सेगमेंट-फर्स्ट स्पेसिफिकेशन और 55 से अधिक सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं। कार निर्माता ने हाल ही में मोटोजेन द्वारा निर्मित और सरकार से अनुमोदित मैग्नाइट के लिए एक CNG रेट्रोफिट किट पेश की है। किट की कीमत 74,999 रुपये है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को सपोर्ट करती है। इस वेरिएंट की कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।