
निसान मैग्नाइट पर हैट्रिक कार्निवल ऑफर घोषित, मिल रहे तीन तरह के फायदे
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान ने भारत में अपनी मैग्नाइट पर 'हैट्रिक कार्निवल' ऑफर की घोषणा की है, जो 15 अप्रैल तक वैध है।
इस ऑफर के तहत निसान मैग्नाइट पर 3 अलग-अलग लाभों की पेशकश की गई है। इसमें पहला फायदा 55,000 रुपये तक की छूट के साथ 10,000 रुपये तक के 'कार्निवल लाभ' दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा कंपनी ने इस ऑफर में सभी ग्राहकों को सोने का सिक्का देने का वादा किया है।
अपडेट
पिछले महीने इंजन को किया था अपडेट
कार्निवल लाभ निसान मैग्नाइट के केवल चुनिंदा वेरिएंट पर ही लागू हैं और इस ऑफर के लिए सीमित स्टॉक उपलब्ध है।
जापानी कार निर्माता ने इस साल में अब तक 2 बार इस गाड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
कार निर्माता ने मार्च में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड BR10 इंजन को E-20 (20 फीसदी ईथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) से चलने वाले पावरट्रेन के साथ मैग्नाइट को अपडेट किया था।
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पहले से ही E-20 के अनुरूप है।
कीमत
इतनी है गाड़ी की कीमत
कंपनी ने पिछले साल निसान फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले और आर्कमिस के 3D सराउंड सिस्टम के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है।
इसके अलावा 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, नया ऑटो-डिमिंग IRVM और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसी सुविधाएं हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।