Page Loader
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, अगले साल देगी दस्तक 
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: निसान)

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, अगले साल देगी दस्तक 

Dec 13, 2023
11:37 am

क्या है खबर?

कार निर्माता निसान अपनी कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट फेसलिफ्ट पर काम कर रही है। यह गाड़ी 2024 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। हालांकि, योजना प्रारंभिक चरण में है, इसलिए गाड़ी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तय है कि इसके लुक में बदलाव के साथ फीचर्स को भी अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी भारत से निर्यात के लिए नई निसान मैग्नाइट का लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन भी उतारेगी।

निर्यात  

मैग्नाइट के निर्यात की है योजना 

निसान मोटर में वैश्विक व्यापार यूनिट के मुख्य नियोजन अधिकारी फ्रेंकोइस बैली ने ऑटोकार प्रोफेशनल से बातचीत में कहा कि मैग्नाइट SUV को दुनियाभर के कई बाजारों में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।" उन्होंने कहा, "वर्तमान में हमारे पास इसका सिर्फ राइट हैंड ड्राइव वर्जन है, लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन के साथ अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटम, मैक्सिको जैसे बाजार खुलेंगे।" बता दें, निसान मैग्नाइट की भारत में बिक्री करीब 25,000 से 30,000 यूनिट प्रति वर्ष रही है।

योजना 

CNG मॉडल भी लाएगी निसान 

निसान भारतीय बाजार में अपने कारोबार बढ़ने की अपार संभावनाएं मानते हुए 2025 तक मिड-साइज SUV सेगमेंट में भी उतारने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी CNG, ई-पावर हाइब्रिड तकनीक और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर कई पावरट्रेन वाली कार लाने की योजना बना रही है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कार से पहले कंपनी का विचार CNG कार लाने का है। कंपनी ने कहा कि वह ई-पावर हाइब्रिड तकनीक पर भी विचार कर रही है।