निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
कार निर्माता निसान ने अपनी आगामी मैग्नाइट फेसलिफ्ट की लॉन्च तारीख घोषित कर दी है। यह SUV 4 अक्टूबर को भारतीय बाजार में दस्तक देगी। 2020 में पहली बार लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट को 4 साल के बाद बड़ा अपडेट मिलेगा। इसका समग्र डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा, लेकिन कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह गाड़ी टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, मारुति फ्रोंक्स और रेनो किगर से मुकाबला करेगी।
इन बदलावों के साथ आएगी नई मैग्नाइट
मैग्नाइट फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, बंपर और हेडलाइट्स के साथ L-आकार के DRL के अलावा नए 16-इंच के अलॉय व्हील भी मिलेंगे। साथ ही गाड़ी में पीछे की तरफ नए बंपर, नए डिजाइन का टेलगेट, स्कफ प्लेट, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना भी मिलने की उम्मीद है। केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए नए लेआउट के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे फीचर भी होंगे।
2 पावरट्रेन विकल्पों में आएगी मैग्नाइट फेसलिफ्ट
नई निसान मैग्नाइट को 2 इंजन विकल्पों क साथ पेश किया जा सकता है। इसमें एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 72ps की पावर और 96Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 100ps की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, AMT के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प् मिलेगा। नई मैग्नाइट की कीमत 6.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।