निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इन फीचर्स की मिली झलक
निसान भारतीय बाजार में मौजूद अपनी एकमात्र गाड़ी मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है, जिसके टेस्ट म्यूल को हाल ही में देखा गया है। तस्वीरों में आगामी निसान मैग्नाइट के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई हैं। फेसलिफ्टेड मॉडल में प्लास्टिक पार्ट्स के अलावा फ्रंट फेसिया में भी कुछ अपडेट देखने को मिलेंगे। यह मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO से मुकाबला करेगी।
ऐसा होगा नई मैग्नाइट का डिजाइन
नई निसान मैग्नाइट के डिजाइन में बदलावों की बात करें तो यह नए डिजाइन के बंपर, नए हेडलैंप और ग्रिल असेंबली सहित अपडेटेड LED सिग्नेचर के साथ नए अलॉय व्हील से लैस होगी। इसके अलावा लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर जैसे इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर और प्रोफाइल में मजबूत C-पिलर आकार नजर आता है। लेटेस्ट कार का डैशबोर्ड काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान रहेगा और 8-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
फेसलिफ्टेड मैग्नाइट में मौजूदा मॉडल के 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को आगे बढ़ाया जाएगा, जो 72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसके अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है और कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की संभावना है।