LOADING...
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट कुरो एडिशन जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या मिलेगी खासियत 
निसान मैग्नाइ कुरो एडिशन फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगा (तस्वीर: एक्स/@SomChaterji)

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट कुरो एडिशन जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या मिलेगी खासियत 

Aug 03, 2025
07:56 pm

क्या है खबर?

निसान भारतीय बाजार में मैग्नाइट का कुरो एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इसके मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगा। जापानी भाषा में 'कुरो' का मतलब काला होता है। ऐसे में साफ है कि आगामी एडिशन ब्लैक थीम के साथ आएगा। कुरो एडिशन टॉप-स्पेक टेक्ना प्लस ट्रिम पर आधारित होने की उम्मीद है, लेकिन मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं मिलेगा। यह वेरिएंट स्टैंडर्ड वर्जन से थोड़ा प्रीमियम भी होगा।

फीचर्स 

इन सुविधाओं से लैस होगा कुरो एडिशन 

निसान मैग्नाइट का कुरो एडिशन काले रंग में रंगे होने के साथ कई ब्लैक-आउट एक्सटीरियर एलिमेंट्स के साथ आएगा। इस एडिशन के पुराने मॉडल में लाल ब्रेक कैलिपर्स के अलावा काली ग्रिल, ग्रिल सराउंड, रूफ रेल्स, डोर हैंडल, अलॉय व्हील और विंडो एक्सेंट भी थे। इंटीरियर लेआउट स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री और ट्रिम्स मिलने की संभावना है। इसमें 360-डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, DRL के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो AC की सुविधा होगी।

पावरट्रेन 

पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव

पावरट्रेन की बात करें तो मैग्नाइट कुरो में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड दोनों रूपों में उपलब्ध होगा। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 71bhp और 96Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड 99bhp और 160Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटेड मैनुअल और CVT के विकल्प होंगे। पिछले कुरो एडिशन की कीमत 8.27 से 9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रही थी, ऐसे में आगामी मॉडल की इससे अधिक रहेगी।