निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए फीचर्स और कीमत
निसान ने 4 अक्टूबर को अपनी मैग्नाइट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। एक दिन बाद ही आज (5 अक्टूबर) से इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू कर दी गई है। 2024 निसान मैग्नाइट 6 वेरिएंट्स - विसिया, विसिया+, एसेंटा, N-कनेक्टा, टेकना और टेकना+ में उपलब्ध होगी। मौजूदा मॉडल के सिल्हूट को बरकरार रखते हुए इसमें काॅस्मेटिक बदलाव के साथ नए फीच जोड़े गए हैं। यह SUV मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO से मुकाबला करेगी।
गाड़ी के एक्सटीरियर में किया है यह बदलाव
नई निसान मैग्नाइट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान रखते हुए बदलाव के तौर पर नए ग्रिल के साथ बदला हुआ फ्रंट बंपर मिलता है, जो इसे पहले की तुलना में अधिक आक्रामक बनाता है। सब-कॉम्पैक्ट SUV ने बंपर के निचले आधे हिस्से पर बूमरैंग स्टाइल के DRL को बरकरार रखा है। साथ ही ऑटोमैटिक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ स्मोक्ड इफेक्ट के साथ नई टेल लैंप और नया रियर बंपर दिया है।
इन सुविधाओं से लैस है नई मैग्नाइट
इंटीरियर की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड, डोर पैड और सेंटर कंसोल के आस-पास लेदरेट पैडिंग के साथ एक नई ब्लैक और ऑरेंज थीम शामिल है। डैशबोर्ड लेआउट, AC वेंट का डिजाइन और स्टीयरिंग व्हील मौजूदा मॉडल के समान हैं। लेटेस्ट कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले और आर्कमिस के 3D सराउंड सिस्टम के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, नया ऑटो-डिमिंग IRVM और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नई मैग्नाइट हुई पहले से ज्यादा सुरक्षित
अपडेटेड मैग्नाइट में पहले जैसा 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इनके साथ 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT या CVT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन की सुविधा दी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, TPMS, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट की सुविधा है। इसकी कीमत 5.99 लाख से 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।