निसान ने मैग्नाइट के लिए पेश किया फ्रीडम ऑफर, जानिए क्या मिलेगा फायदा
निसान स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फ्रीडम ऑफर पेश किया है। इसके तहत कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (CSD) के माध्यम से निसान मैग्नाइट की खरीद पर सैनिकों और पुलिसकर्मियों को छूट दी जा रही है। भारतीय सशस्त्र बलों के लिए इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 7.82 लाख रुपये तक जाती है, जो सामान्य कीमत से 1.53 लाख रुपये कम है। दूसरी तरफ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के लिए 5.65-9.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
इन सुविधाओं से लैस है मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसमें LED DRLs के साथ LED ड्यूल-प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, रूफ-रेल के साथ फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट मिलती हैं। गाड़ी के केबिन में 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी और सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग, ESC और 360-डिग्री कैमरा की सुविधा मिलती है।
6 लाख रुपये है निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत
निसान मैग्नाइट में एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72PS/96Nm) इंजन मिलता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है। दूसरा 1-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन (100PS/160Nm) दिया है, जिसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड MT और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300 से है।