भारत में उत्पादन बंद नहीं करेगी निसान, EV सहित कई योजनाओं पर काम चालू
क्या है खबर?
ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने इसी महीने आधिकारिक रूप से भारत में अपने ऑटो ब्रांड डैटसन को पूरी तरह से बंद कर दिया और खबर थी कि फोर्ड की तरह ही निसान भी भारत में अपना उत्पादन बंद करने वाली है।
हालांकि, जापानी ब्रांड के बाहर निकलने की अफवाहों को खारिज करते हुए निसान इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि ब्रांड हाल में भारत में काफी बड़ा निवेश करने वाली है।
बयान
ग्राहकों की संतुष्टि ही है प्राथमिकता - निर्देशक
प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने हाल ही के एक इंटरव्यू में कहा, "कंपनी की वैश्विक परिवर्तन योजना में निसान नेक्स्ट के तहत 2020 में मैग्नाइट भारत में लॉन्च किया गया पहला वाहन है और इसे ग्राहकों द्वारा खूब सराहा गया है।"
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सभी मौजूदा और भविष्य के डैटसन मालिकों को संतुष्टि देना कंपनी की प्राथमिकता में से है। इसके अलावा उन्होंने भारत में अपना उत्पादन बंद करने की बात को भी खारिज कर दिया।
योजना
भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में कदम रखने की है योजना
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जापानी कार निर्माता निसान मोटर कॉरपोरेशन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी लॉन्चिंग की योजना भी बना रही है।
इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने के लिए एक गीगाफैक्ट्री और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की संभावना पर अध्ययन कर रही है।
अगर कंपनी को भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए उचित परिस्थितियां मिलती हैं तो वह भारत में निर्माण कार्य शुरू कर सकती है।
आगामी मॉडल
जल्द आ सकती है निसान की नई इलेक्ट्रिक कार
जानकारी के मुताबिक निसान अपनी पार्टनर मित्सुबिशी के साथ मिलकर एक छोटी इलेक्ट्रिक K कार विकसित करने वाली है और उस मॉडल को भारत में लॉन्च करने पर विचार किया जा सकता है।
इससे पहले निसान इंडिया ने भारत में काफी सफलता पाने के बाद अपनी कार मैग्नाइट को तीन विदेशी बाजारों मे बेचने का प्लान बनाया था और अब इसे इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल में निर्यात किया जा रहा है।
हिस्सेदारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान में निसान 15 वैश्विक बाजारों में कारों का निर्यात कर रही है, लेकिन घरेलू स्तर पर इतने लंबे समय तक उपलब्ध रहने के बावजूद इसकी बाजार हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम है।
इसलिए अब कंपनी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।
इस क्रम में निसान मैग्नाइट SUV का 7-सीटर वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे आने वाले कुछ महीनों में पेश किया जा सकता है।