अगले साल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी फॉक्सवैगन और स्कोडा की ये चार कारें
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन और स्कोडा ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में आने वाले दिनों में नवीनतम तकनीकी से बनी धांसू कारें लॉन्च करने वाली हैं।
लॉन्च होने वाली इन कारों में फॉक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा विजन इन, नई फॉक्सवैगन वेंटो और नई स्कोडा रैपिड का नाम शामिल है।
इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे दी गई है। इन सभी कारों में दमदार इंजन दिया जाएगा।
अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो इनके फीचर्स और कीमत के बारे में जानें।
#1
स्कोडा विजन इन (Skoda Vision In)
स्कोडा अपनी मिड साइज SUV विजन इन को अगले साल अप्रैल से जून तक लॉन्च कर सकती है।
इसे 9-15 लाख रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
इस कार को MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कार दो इंजन ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकती है।
इसका 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 110bhp की पावर और 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 148bhp की पावर देगा।
#2
फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun)
फॉक्सवैगन भी अपनी मिड साइज SUV टाइगुन को अगले साल जुलाई से सितंबर के बीच लॉन्च कर सकती है।
इस कार की कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने टाइगुन के कॉन्सेप्ट वर्जन में 19 इंच की व्हील और प्रोडक्शन मॉडल में 17 इंच की व्हील लगाए हैं।
इसमें इंजन और गियर बॉक्स के ऑप्शन स्कोडा विजन इन के समान ही होंगे।
#3
नई स्कोडा रैपिड (New Skoda Rapid)
साल 2021 में मार्च के महीने में स्कोडा नई रैपिड लॉन्च करने वाली है।
इसे 8-13 लाख रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी स्कोडा विजन इन की तरह MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।
इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110bhp की पावर और 200nm का टॉर्क देता है।
यह छह स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी।
#4
नई फॉक्सवैगन वेंटो (New Volkswagen Vento)
फॉक्सवैगन अपनी लोकप्रिय कार वेंटो का नया वर्जन भी अगले साल लॉन्च करेगी।
इसे भी MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110bhp की पावर और 175nm का टॉर्क देता है।
इसे छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 13 लाख रुपये हो सकती है।
ये सभी कारें एक ऑप्शन साबित हो सकती हैं।