नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिल सकता है नया टर्बो-पेट्रोल इंजन, जानिए क्या मिलेगा फायदा
जापानी कार निर्माता टोयोटा अपनी गाड़ियों के लिए अधिक कुशल और शक्तिशाली नया टर्बो-पेट्रोल इंजन विकसित कर रही है। टोयोटा हिलक्स और फॉर्च्यूनर यह इंजन पाने वाले कंपनी के पहले मॉडल होंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि इसे मौजूदा मॉडल्स में पेश किया जाएगा या 2025 में आने वाले नई जनरेशन की टोयोटा हिलक्स और फॉर्च्यूनर में मिलेगा। इसके अलावा इस इंजन का उपयोग टोयोटा की नई जनरेशन की स्पोर्ट्स कारों जैसे MR2 और सेलिका के साथ भी किया जाएगा।
ऐसा होगा नया टर्बो-पेट्रोल इंजन
रिपोर्ट्स से पता चला है कि हिलक्स और फॉर्च्यूनर के लिए नया 2.0, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। यह इंजन अलग-अलग पावर और टॉर्क देने के लिए समायोजित किया जा सकता है। हिलक्स के साथ 300hp और 400Nm टॉर्क पैदा कर सकता है, जबकि अन्य मॉडल्स के लिए 400hp और 549Nm का आउटपुट देगा। रेसिंग कारों में यह इंजन 600hp का पावर देने में सक्षम होगा। टोयोटा फॉर्च्यूनर में यह इंजन 2.8 टर्बो डीजल इंजन की जगह लेगा।
नए पावरट्रेन से होगा यह फायदा
टोयोटा का नया 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 30 फीसदी तक अधिक ऊर्जा कुशल होगा, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। नया इंजन आकार में लगभग 10 फीसदी छोटा होगा और अधिक पावर देने में सक्षम होगा। इसके अलावा इस परिवार में एक नया 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और इसी क्षमता का टर्बो वर्जन भी जुड़ेगा। कार निर्माता ने कहा है कि नए इंजन पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ इथेनॉल, सिंथेटिक ईंधन और तरल हाइड्रोजन के साथ भी काम करेंगे।