Page Loader
नई फॉक्सवैगन टिगुआन मौजूदा मॉडल से होगी बड़ी, जल्द होगी वैश्विक स्तर पर पेश 
नई फॉक्सवैगन टिगुआन 2025 में भारत आएगी (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

नई फॉक्सवैगन टिगुआन मौजूदा मॉडल से होगी बड़ी, जल्द होगी वैश्विक स्तर पर पेश 

Aug 22, 2023
12:43 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी तीसरी जनरेशन की टिगुआन SUV को वैश्विक स्तर पर पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इसके प्रोडक्शन-स्पेक के डिजाइन का खुलासा कर दिया है। हाल ही में इसे बिना किसी आवरण के देखा गया है, जिसमें दूसरी जनरेशन की फॉक्सवैगन टिगुआन की तुलना में क्रोम एलिमेंट्स के साथ स्मूथ डिजाइन दिया गया है। इसकी लंबाई 4,551mm होगी, जो मौजूदा मॉडल से 32mm अधिक है और इसमें 5-स्पोक व्हील मिलेंगे।

खासियत 

पहले से ज्यादा होगा बूट स्पेस 

नई टिगुआन में 33 लीटर का अतिरिक्त बूट स्पेस मिलेगा और साथ ही इसमें अतिरिक्त हेडरूम और लेगरूम भी है। इसके हाई-एंड वेरिएंट में वेंटीलेटेड और मसाज सीट्स जैसी सुविधायें दी जा सकती हैं। साथ ही लेटेस्ट कार में फॉक्सवैगन ID.7 इलेक्ट्रिक सेडान की तरह 15.0-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक अपडेटेड विंडस्क्रीन HUD की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा नई गाड़ी के केबिन में ADAS तकनीक के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

पावरट्रेन 

नई टिगुआन में मिलेगा कई पावरट्रेन का विकल्प 

नई फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल और TDI डीजल इंजन के साथ 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड TSI पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसमें 2 प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी होंगे, जो क्रमशः 201hp और 268hp की पावर जनरेट करेंगे। 100 किलोमीटर की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज के साथ एक 18.5kWh बैटरी मिलेगी। मौजूदा जनरेशन की तरह इसमें भी फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्प होंगे। यह भारत में 2025 की शुरुआत में सीमित संख्या में लॉन्च होने की उम्मीद है।