Page Loader
TVS की नई RTR 310 नेकेड रोडस्टर बाइक की दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक 
TVS की नई RTR 310 नेकेड रोडस्टर बाइक में RR310 के समान ही फीचर्स मिलेंगे (तस्वीर: ट्विटर@defunctproduct)

TVS की नई RTR 310 नेकेड रोडस्टर बाइक की दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक 

Jul 17, 2023
04:18 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर एक नई अपाचे RTR 310 बाइक पर काम कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और सामने आई तस्वीरों से इसके रियर डिजाइन का पता चलता है। लेटेस्ट बाइक में रियर-टायर हगर-माउंटेड नंबरप्लेट और टर्न इंडिकेटर्स के साथ टेललाइट के लिए ट्विन-पॉड डिजाइन दिया गया है। वहीं टेललाइट का डिजाइन अपाचे RR310 से बिल्कुल अलग है, लेकिन एग्जाॅस्ट इसी के समान है। इसके अलावा हेडलाइट में ट्विन-पॉड यूनिट नजर आती है।

फीचर्स 

ये मिल सकते हैं नई TVS बाइक में फीचर्स 

नई TVS बाइक की तस्वीरों में इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिखाई दिया है, जो अपाचे RR310 से अलग है। नेकेड रोडस्टर में भी फुल-LED लाइटिंग, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला कलर TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड और एक डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें RR310 के समान 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 33.5bhp की पावर और 27.3Nm का टाॅर्क देने में सक्षम है। इसकी कीमत RR310 की 2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहेगी।