नई टोयोटा कैमरी अगले साल भारत में होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा 9वीं जनरेशन की कैमरी पर काम कर रही है और यह अगले की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह गाड़ी 2002 से भारत में बिक्री पर मौजूद है। टोयोटा कैमरी की कमजोर बिक्री के बावजूद कंपनी ने इसे लगातार जारी रखा है।
नई कैमरी XV30 थोड़ी लंबी है, लेकिन इसका व्हीलबेस मौजूदा के समान ही है। इसमें टोयोटा के डिजाइनरों ने लग्जरी ब्रांड लेक्सस से कुछ एलिमेंट्स उधार लिए हैं।
लुक
कैमरी के लुक में मिलेगा यह बदलाव
लुक की बात करें तो आगामी टोयोटा कैमरी में लेक्सस कारों जैसी नोज और संकीर्ण स्लॉट जैसी ग्रिल है, जो दोनों हेडलाइट तक फैली हुई होगी।
आधुनिक लुक देने के लिए हेडलाइट पॉड्स को कॉम्पैक्ट बनाया है, जिसमें LED DRLs लगा हुआ है और पीछे की ओर बड़ी टेल लाइट्स को C आकार की यूनिट्स से बदल दिया है।
लेटेस्ट कार के केबिन में वेंटीलेशन के साथ झुकी हुई पिछली सीट मिलती है और बूट स्पेस 427-लीटर है।
फीचर
सुरक्षा के लिए ADAS फीचर्स से लैस होगी कार
फीचर्स की बात करें तो नई कैमरी में क्रोम फिनिश के साथ ड्यूल-टोन केबिन में वायरलेस ऐपल कारप्ले के सपोर्ट के साथ एक बड़ी स्क्रीन मिलेगी।
कार में सुरक्षा के लिए ADAS तकनीक की सुविधा मिलेगी, जिसमें कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट और टक्कर-पूर्व ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है।
इसके अलावा सेफ्टी एग्जिट असिस्ट के साथ फैक्टरी-फिटेड डैश कैम का विकल्प भी मिलेगा।
माइलेज
मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगा माइलेज
नई कैमरी के हुड के नीचे दमदार इंजन मिलेगा, जो मजबूत-हाइब्रिड सिस्टम के साथ संयुक्त 227hp तक का पावर देने में सक्षम है।
दावा किया गया है कि यह मौजूदा मॉडल के 19.1 किमी/लीटर की तुलना में 25 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। भारतीय सड़कों पर यह एक लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर चल सकती है।
इसकी शुरुआती कीमत 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।