LOADING...
नई टाटा सिएरा से उठा पर्दा, जानिए क्या मिले हैं फीचर 
नई टाटा सिएरा को 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@Parth_Go)

नई टाटा सिएरा से उठा पर्दा, जानिए क्या मिले हैं फीचर 

Nov 15, 2025
05:54 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने शनिवार (15 नवंबर) को अपनी नई सिएरा से पर्दा उठा दिया है। इस नेमप्लेट ने 2 दशक बाद वापसी की है, जिसे 2003 में बंद कर दिया गया था। 1991 में पहली बार लॉन्च हुई टाटा सिएरा भारत में निर्मित पहली SUV में से एक होने के साथ-साथ कार निर्माता की पहली ऑफ-रोडर SUV भी है। इसे अब नियो-रेट्रो डिजाइन और उन्नत तकनीक के साथ 21वीं सदी के लिए फिर से तैयार किया गया है।

एक्सटीरियर 

ऐसा है नई सिएरा का लुक 

टाटा सिएरा को बॉक्सी लुक में आगे कंट्रास्टिंग ग्लॉस-ब्लैक पैनल, कनेक्टेड LED DRL, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और पीछे पूरी चौड़ाई वाली LED टेललाइट बार है। लेटेस्ट कार में बंपर ग्लॉस-ब्लैक एक्सेंट और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक मजबूत स्पर्श जोड़ता है, जबकि दोनों तरफ 2 पिक्सेल-आकार के LED फॉग लैंप और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स खूबसूरत बनाते हैं। इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील, व्हील आर्च और दरवाजों पर काली बॉडी क्लैडिंग, काले ORVMs और काली रूफ रेल्स शामिल हैं।

इंटीरियर 

इंटीरियर में मिलेंगे ये फीचर 

इंटीरियर की बात करें तो अंदर डैशबोर्ड पर 3 स्क्रीन हैं, जिनमें एक ड्राइवर डिस्प्ले के लिए और 2 इंफोटेनमेंट के लिए हैं, जो दोनों के बीच कंटेंट को सिंक्रोनाइज कर सकते हैं। इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक चमकदार टाटा लोगो और टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स हैं। केबिन का रंग काला और ग्रे है और C-पिलर तक फैला पैनोरमिक सनरूफ इसे हवादार अहसास देता है। अंदर ड्यूल-टोन बेज और ग्रे थीम वाली सीटें, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं हैं।

पावरट्रेन 

ऐसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प 

नई टाटा सिएरा में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो लगभग 170hp की पावर और 280Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा और मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। इसके साथ 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी उपलब्ध होगा। सुरक्षा के लिए 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सिएरा को 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 11-20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है।