नई टाटा नेक्सन में मिलेगा DCT ट्रांसमिशन का विकल्प, त्योहारी सीजन में होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स अपनी नई जनरेशन नेक्सन SUV को पेश करने की तैयारी कर रही है और इसे अगस्त के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। अब इस गाड़ी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें इसके इंजन की झलक दिखी है। इसमें नई टाटा नेक्सन में डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) की पेशकश की भी पुष्टि हुई है। वर्तमान में इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ केवल ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) का विकल्प मिलता है।
नई नेक्सन में मिल सकता है नए पावरट्रेन का विकल्प
नई नेक्सन में नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी पेश किए जाने की संभावना है। एक्सटीरियर में स्प्लिट LED हेडलाइट, कनेक्टेड LED लाइट बार, व्हील आर्च क्लैडिंग और पतली LED टेललाइट्स मिल सकती हैं। वहीं इंटीरियर में नया डैशबोर्ड, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। यह फुल-कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, मल्टी-ड्राइव मोड और पैडल शिफ्टर्स से लैस होगी। लेटेस्ट कार को मौजूदा 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक कीमत पर उतारा जा सकता है।