Page Loader
नई रॉयल एनफील्ड हंटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग 
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

नई रॉयल एनफील्ड हंटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग 

Oct 26, 2024
11:10 am

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफाेलियो में मौजूद मॉडल्स को अपडेट करने में जुटी है। बुलेट 350 और क्लासिक 350 के 2024 मॉडल उतारने के बाद अब अपडेटेड हंटर 350 लेकर आ रही है। नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें नया रियर सस्पेंशन सेटअप देखा गया है, जबकि मौजूदा मॉडल में लीनियर शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। यह बाइक क्लासिक 350 के बाद कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।

बदलाव 

नई हेडलाइट के साथ आएगी हंटर 

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में नई LED गोलाकार LED हेडलाइट दी गई है, जो वर्तमान मॉडल की छोटी हैलोजन यूनिट की जगह लेती है। नई LED हेडलाइट केवल महंगे मेट्रो वेरिएंट के साथ पेश की जा सकती है, जबकि बेस रेट्रो वेरिएंट में हैलोजन यूनिट मिलेगी। नया सस्पेंशन सेटअप केवल शीर्ष मेट्रो वर्जन में मिलेगा, जबकि बेस वेरिएंट लीनियर स्प्रिंग्स होंगी। नए रियर सस्पेंशन सेटअप से बाइक की सीट की ऊंचाई में थोड़ा अंतर हो सकता है।

पावरट्रेन 

मौजूदा माॅडल के समान होगा पावरट्रेन 

लेटेस्ट बाइक का पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के समान 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर होगा, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह दोपहिया वाहन 181 किलोग्राम के वजन के साथ सबसे हल्की और सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाली 350cc रॉयल एनफील्ड बाइक है। इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।