नई मिनी ऐसमैन EV से उठा पर्दा, जानिए कितनी देती है रेंज
क्या है खबर?
मिनी ने बीजिंग मोटर शो से पहले नई ऐसमैन EV से पर्दा उठा दिया है। यह मिनी कूपर और कंट्रीमैन के बीच स्थित होगी।
मिनी ऐसमैन की लंबाई 4.07-मीटर, चौड़ाई 1.75-मीटर और ऊंचाई 1.5-मीटर है, जो कूपर हैचबैक की तुलना में 192mm लंबी, 23mm चौड़ी और 130mm ऊंची है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें कोणीय हेडलैंप, चौकोर व्हील आर्च और आयताकार LED टेललैंप मिलते हैं। इसके अलावा चारों ओर मजबूत बॉडी क्लैडिंग, भारी बंपर और रूफ रेल शामिल है।
इंटीरियर
ऐसा है ऐसमैन EV का इंटीरियर
नई ऐसमैन EV के इंटीरियर का डिजाइन भी अन्य नई मिनी गाड़ियों जैसा है और इसमें इंफोटेनमेंट के लिए एक बड़ा सेंट्रल OLED डिस्प्ले शामिल है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में घुमावदार डैशबोर्ड में बुने हुए कपड़े की सतह है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से गायब कर दिया गया है।
साथ ही स्टीयरिंग व्हील के आगे हेड-अप डिस्प्ले के लिए एक रिफ्लेक्टिव पैनल मिलता है। केबिन के चारों ओर बहुत सारी बनावट वाली सतहें भी हैं।
राइडिंग रेंज
ऐसमैन EV देगी 405 किलोमीटर की रेंज
ऐसमैन इलेक्ट्रिक के E वेरिएंट में फ्रंट-माउंटेड मोटर के साथ 42.5kWh क्षमता की बैटरी इस्तेमाल की गई है।
यह 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 310 किलोमीटर की रेंज देती है।
SE वेरिएंट में 54.2kWh बैटरी मिलती है, जो 405 किलोमीटर की रेंज देती है और यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.1 सेकेंड का समय लेती है।