Page Loader
नई मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 अगले सप्ताह देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 
नई मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 22 मई को भारत में लॉन्च होगी (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

नई मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 अगले सप्ताह देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 

May 19, 2024
11:35 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अगले सप्ताह 22 मई को अपनी अपडेटेड GLS 600 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस 4-सीटर लग्जरी SUV में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव, नई लेदर अपहोल्स्ट्री और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। नई मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 के भारत-स्पेक मॉडल में वैश्विक मॉडल जैसे अपडेट होंगे, जिसमें एक नया मेबैक फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, बोनट पर सीधा मर्सिडीज स्टार और मेबैक-विशिष्ट 23-इंच अलॉय व्हील्स भी होंगे। इसके अलावा अपडेटेड LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स की सुविधा होगी।

बदलाव 

नई GLS 600 में मिलेंगे ये बदलाव 

अपडेटेड मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 के केबिन को 3 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें रियर कम्फर्ट पैकेज, फास्ट-चार्जिंग USB पोर्ट, तापमान-नियंत्रित कपहोल्डर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टिंग लेग रेस्ट मिलेगा। लग्जरी कार में बदलाव केवल स्टीयरिंग व्हील तक ही सीमित होंगे, जबकि केबिन लेआउट पहले के समान रहेगा। इसके अलावा इसमें नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल स्क्रीन, 27-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एम्बिएंट लाइटिंग के 'हे मर्सिडीज' वॉयस असिस्टेंट जैसी सुविधाएं होंगी।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन 

मेबैक GLS 600 को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 4.0-लीटर, V8 पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा, जो 550bhp का पावर और 730Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम की भी सुविधा होगी। इस लेटेस्ट कार की कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। बता दें, इसके अलावा कार निर्माता इस दौरान नई मर्सिडीज AMG S 63 भी लॉन्च करेगी।