नई मर्सिडीज EQB और EQA से उठा पर्दा, जानिए दोनों इलेक्ट्रिक SUV में क्या बदलाव हुए
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने वैश्विक स्तर पर फेसलिफ्टेड EQB और EQA से पर्दा उठा दिया है। दोनों इलेक्ट्रिक SUV को मामूली बदलाव और अतिरिक्त तकनीकी फीचर्स के साथ मैकेनिकल तौर पर अपग्रेड किया गया है। ये लग्जरी कार अब एक ब्लैक पैनल ग्रिल के साथ आएंगी, जिसमें मानक के रूप में एक स्टार पैटर्न दिया गया है। फेसलिफ्टेड मॉडल्स को खास बनाने के लिए नई रंग स्कीम और अलॉय व्हील के विकल्प भी दिए गए हैं।
गाड़ियों में जोड़े गए ये नए फीचर्स
लेटेस्ट कारों की स्टाइलिंग कमोबेश इनके मौजूदा मॉडल्स के समान ही है। केबिन के अंदर दोनों कारों में अब मानक रूप में 10.25-इंच का MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो चालक को 3 डिस्प्ले थीम और इंटरैक्शन के 3 मोड प्रदान करता है। इसके अलावा टचपैड कंट्रोल के साथ नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील और एक नया प्लग एंड चार्ज फंक्शन जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए बेहतर सेंसर तकनीक, रिवर्सिंग कैमरा, अपडेटेड लेन कीप असिस्ट सिस्टम दिया है।
दोनों SUV सिंगल चार्ज में कितनी चलेंगी?
मर्सिडीज EQA इलेक्ट्रिक SUV 4 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें 66.5kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह सिंगल चार्ज में 540 से 560 किलोमीटर के बीच रेंज देगी। दूसरी तरफ EQB 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें 70.5kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 536 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा। EQB के पुराने मॉडल की भारत में बिक्री की जा रही है, ऐसे में फेसलिफ्ट EQB भी यहां बाद में लॉन्च होने की उम्मीद है।