नई मारुति स्विफ्ट अगले महीने देगी दस्तक, मिलेंगे ये बदलाव
कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन की स्विफ्ट को अक्टूबर के आस-पास वैश्विक स्तर पर पेश कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इसे 26 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले 2023 टोक्यो मोटर शो के दौरान भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, भारत में यह कॉम्पैक्ट हैचबैक अगले साल की शुरुआत में दस्तक देगी। अभी तक सामने आई जानकारी से यह पता चला है कि नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में अंदर-बाहर बड़े बदलाव मिलेंगे।
ऐसा होगा नई स्विफ्ट का लुक
नई स्विफ्ट लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है, जिसमें नए डिजाइन वाला फ्रंट फेसिया, क्लैमशेल बोनट, नए LED हेडलैम्प और DRLs के साथ अपडेटेड फ्रंट बंपर मिलेगा। साथ ही नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील, नए LED टेल लैंप और नया रियर बंपर होगा। इसके अलावा, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। लेटेस्ट कार में 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील की सुविधा भी मिलेगी।
नई स्विफ्ट में मिलेगा एक नया हाइब्रिड पावरट्रेन
आगामी मारुति स्विफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड K-सीरीज पेट्रोल इंजन को लो-स्पेक ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है। साथ ही मजबूत हाइब्रिड वाला एक बिल्कुल नया 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी मिलने की संभावना है। यह 35 से 40 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान कर सकता है। यही पावरट्रेन आगामी डिजायर में भी उपलब्ध हो सकता है, जो इसके बाद अगले साल आएगी। नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रखी जा सकती है।