नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के वेरिएंट और रंग विकल्प हुए लीक, जानिए क्या होगा खास
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी 9 मई को अपनी नई जनरेशन की स्विफ्ट हैचबैक को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले गाड़ी के वेरिएंट और रंग विकल्पों की जानकारी लीक हो गई है।
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 5 वेरिएंट्स, LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+, में आएगी।
यह गाड़ी 9 रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिसमें 2 नए रंग- लस्टर ब्लू और नोवेल ऑरेंज शामिल हैं। इसके अलावा स्विफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।
फीचर्स
ग्लोबल मॉडल से भारत स्पेक में होगा यह अलग
आगामी स्विफ्ट के भारत-स्पेक में ग्लोबल मॉडल की तुलना में 2 बदलाव किए हैं, जिसमें LED फॉगलैंप और नए डिजाइन के अलॉय व्हील शामिल हैं।
इसके अलावा, एक्सटीरियर में नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, चंकी ब्लैक सराउंड के साथ नई ग्रिल, DRLs के साथ नए स्मोक्ड LED हेडलैंप समान हैं।
फीचर्स की बात करें तो, अपडेटेड स्विफ्ट में 9-इंच की स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग (मानक), आर्कमिस साउंड सिस्टम, रियर AC वेंट, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा नई स्विफ्ट का पावरट्रेन
2024 स्विफ्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। दावा किया गया है यह इंजन 25.72 किमी/लीटर का माइलेज देगा, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
गाड़ी के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।