Page Loader
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का अगले महीने शुरू होगा प्रोडक्शन, जानिए क्या होंगे फीचर 
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट अप्रैल तक लॉन्च की जा सकती है (तस्वीर: एक्स/@mangena_jaden)

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का अगले महीने शुरू होगा प्रोडक्शन, जानिए क्या होंगे फीचर 

Jan 15, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में जल्द ही नई स्विफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे मारुति YED कोडनेम दिया गया है। इसके लिए कंपनी रोड टेस्टिंग भी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का उत्पादन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल की तरह ही इसका निर्माण भी कंपनी के गुजरात स्थित हंसलपुर प्लांट में होगा। यह कंपनी का लोकप्रिय मॉडल है, जिसकी औसतन प्रति माह 18,000 गाड़ियां बिकती हैं।

डिजाइन 

जापानी मॉडल के समान होगा डिजाइन 

आगामी नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का डिजाइन सुजुकी की ओर से पिछले साल जापान में शोकेस की गई सुजुकी स्विफ्ट के समान होगा। इसमें बॉडीशेल से लेकर हेडलैंप और टेललैंप तक पहले जैसे ही दिखते हैं। हालांकि, आकार में मामूली अंतर होगा। लेटेस्ट कार के केबिन में डैशबोर्ड का लुक बलेनो और फ्रोंक्स जैसा है। इसके अलावा, फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट, स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HVAC कंट्रोल और कई स्विच गियर अन्य मारुति सुजुकी मॉडल्स के साथ साझा किए गए हैं।

पावरट्रेन 

माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा इंजन

नई स्विफ्ट में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ एक बिल्कुल नया 1.2-लीटर, Z12 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82hp की पावर और 108Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा है और यह सेटअप 35-40 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। उम्मीद की जा रही है कि नई स्विफ्ट को अप्रैल तक लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।