नई मारुति सुजुकी डिजायर कई देशों में होगी निर्यात, कंपनी को है बिक्री बढ़ने की उम्मीद
मारुति सुजुकी की चौथी जनरेशन की डिजायर कल (11 नवंबर) को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। कार निर्माता को इस से भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि विदेशों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने नई मारुति डिजायर की मध्य-पूर्व और लैटिन अमेरिकी बाजारों में निर्यात बढ़ाने की योजना बनाई है। कार निर्माता नई डिजायर को संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, चिली, मैक्सिको जैसे बाजारों में भी भेजने का लक्ष्य बना रही है।
निर्यात को लेकर क्या है कंपनी की उम्मीद?
मारुति सुजुकी इंडिया के कॉर्पोरेट मामलों के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने कहा कि नई डिजायर के साथ कंपनी इस वित्तीय वर्ष में 3 लाख से अधिक गाड़ियों के निर्यात की उम्मीद कर रही है। उन्होंने PTI से बातचीत में कहा, "हमने वित्तीय वर्ष के पहले 7 महीनों में लगभग 11.9 प्रतिशत की वृद्धि दर से निर्यात किया है।" कंपनी ने बताया कि 4 साल पहले उसका निर्यात 1 लाख से भी कम रहता था, जो अब बढ़ गया है।
ऐसी होगी नई डिजायर
नई मारुति डिजायर मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदले हुए लुक में आएगी, जिसमें पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर की पेशकश की जाएगी। यह सुरक्षा फीचर्स के मामले में भी पुरानी डिजायर से ज्यादा सुरक्षित होगी, जिसमें मानक तौर पर सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार नए Z-सीरीज इंजन से लैस होगी, जो मौजूदा मॉडल से अधिक माइलेज प्रदान करेगा और शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।