टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई मारुति सुजुकी YTB, इन फीचर्स से होगी लैस
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लाइनअप में कई गाड़ियां शामिल करने वाली है। कंपनी ने साल की शुरुआत में अपनी अर्टिगा और बलेनो फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। वहीं, ग्रैंड विटारा को भी इसी हफ्ते पेश कर दिया गया है। अब खबर है कंपनी एक नई सब 4-मीटर कार भारत में लाने वाली है। फिलहाल से YTB कोडनेम दिया गया है। इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
कैसा होगा इस कार का लुक?
टोयोटा के साथ मिलकर मारुति भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। कॉम्पैक्ट SUV YTB को ये दोनों कंपनियां साथ मिलकर बना रही हैं। भारत में यह टाटा पंच और रेनो कीगर को टक्कर देगी। डिजाइन की बात करें तो इसे बॉक्सी लुक मिला है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी YTB को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लाया जाएगा। इसमें K-सीरीज 1.5 लीटर के चार-सिलिंडर वाले पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वहीं, कंपनी इसके CNG मॉडल पर भी काम कर रही है। इसमें 1.5 लीटर का इंजन होगा।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
मारुति की अपकमिंग SUV ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपमार्केट केबिन मिलेगा। इसमें सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 5-सीटर केबिन, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील भी दिए जा सकते हैं। अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में नई सुजुकी YTB की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे छह से आठ लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार काफी आगे बढ़ चुका है और लगभग सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं। मारुति सुजुकी देश में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मारुति 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करेगी। कंपनी की पहली गाड़ी एक मिड साइज SUV होगी जिसे फिलहाल YY8 कोडनेम दिया गया है। मारुति इस कार को टोयोटा से साथ मिलकर बना रही है।