नई लैंड रोवर डिफेंडर 130 आउटबाउंड अगले सप्ताह भारत में देगी दस्तक, मिलेंगे ये फीचर
लैंड रोवर की नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड SUV 15 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। लग्जरी कार निर्माता ने इसे ऑफ-रोड रोमांच के शौकीनों के लिए डिजाइन किया है, जिसमें 2,516 लीटर का बूट स्पेस और फ्लैट लोडस्पेस फ्लोर मिलता है। इसके बंपर और ग्रिल इन्सर्ट पर शैडो एटलस मैट फिनिश मिलता है, जबकि एन्थ्रेसाइट में साइड वेंट्स फिनिश किए गए हैं। वहीं बॉडी कलर्ड रियर सिग्नेचर पैनल और D-पिलर फिनिशर्स लुक को शानदार बनाते हैं।
इन फीचर्स से लैस है नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड
नई लैंड रोवर डिफेंडर के इंटीरियर में फुल विंडसर लेदर और ड्यूरेबल रेजिस्टेंस फैब्रिक का विकल्प मिलता है। यह मॉडल P400 पेट्रोल और D300 डीजल इनजेनियम पावरट्रेन के विकल्प में आएगी और दोनों माइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (MHEV) तकनीक से लैस हैं। इसमें एयरबैग, क्रैश सेंसर, डे/नाइड रियर व्यू मिरर, डिफॉगर, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। भारत में इसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।