नई किआ सेल्टोस की भारत में पहली बार दिखी झलक, जानिए क्या होगा इसमें नया
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स की नई जनरेशन की सेल्टोस को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि आगामी किआ सेल्टोस में बॉक्सी लुक और मजबूत प्रोफाइल को बरकरार रखते हुए डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा SUV नए फीचर्स के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी। वैश्विक स्तर पर पेश होने के बाद इसके 2025 की दूसरी छमाही में भारत में आने की उम्मीद है।
मौजूदा सेल्टोस से कितनी अलग होगी?
नए किआ सेल्टोस के डिजाइन में बदलाव देखें तो इसे कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कारों के तरह ताजा लुक मिलेगा, जिसमें आगे-पीछे के बंपर, ग्रिल और लाइटिंग सेटअप नया होगा। इसके साथ ही टेल लैंप किआ EV5 से काफी मिलता-जुलता है और साइड प्रोफाइल को नए अलॉय व्हील से सजाया है। लेटेस्ट कार का केबिन किआ EV3 के समान हो सकता है, जिसमें ड्यूल-टोन सीट्स, ऑरेंज एक्सेंट, दरवाजे के ट्रिम और नए हेडरेस्ट लुक में चार-चांद लगाएंगे।
कोना जैसा होगा हाइब्रिड पावरट्रेन
आगामी सेल्टोस के डैशबोर्ड और कॉकपिट को छुपाया गया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसमें बहुस्तरीय डैशबोर्ड मिलेगा। इसमें LED एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम सामग्री शामिल होगी। इसके साथ ही मौजूदा मॉडल के 3-स्पोक डिजाइन की जगह नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। हुड के नीचे पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा 1.6-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलने की उम्मीद है, जो हुंडई कोना से उधार लिया जाएगा। गाड़ी की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।