नई किआ सेल्टोस की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग
क्या है खबर?
किआ मोटर्स सेल्टोस के अगली जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। दूसरी जनरेशन सेल्टोस को SP3 प्रोटो नाम दिया है।
टेस्ट म्यूल काफी हद तक आवरण से ढका हुआ है, लेकिन बॉक्सी प्रोफाइल बरकरार नजर आती है, जबकि लाइटिंग सेटअप, ग्रिल और बंपर्स में बदलाव होने की उम्मीद है।
इसे 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा और यह हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा कर्व, होंडा एलिवेट को टक्कर देगी।
लुक
EV3 से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
आगामी किआ सेल्टोस के कई स्टाइलिंग बिट्स कंपनी की नई जनरेशन EVs से उधार लिए गए हैं। इसकी टेल लैंप EV5 से मेल खाती हुई नजर आती हैं।
अलॉय व्हील्स के लिए नए डिजाइन के साथ साइड प्रोफाइल पहले के समान रखी गई है। लेटेस्ट कार के इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया गया है।
इसके कई हिस्से किआ EV3 के समान हैं, जिसमें सीट्स, डोर ट्रिम और हेडरेस्ट डिजाइन, दूसरी पंक्ति में ड्यूल-टोन और नारंगी रंग की सीट शामिल हैं।
पावरट्रेन
हाइब्रिड सिस्टम से लैस हो सकता पावरट्रेन
नई जनरेशन सेल्टोस में नारंगी रंग के एक्सेंट के साथ एक नया मल्टी-लेयर डैशबोर्ड मिलेगा। डैशबोर्ड और दरवाजे के ट्रिम्स में LED लाइट के साथ एम्बिएंट लाइटिंग मिलने की भी संभावना है।
इसके अलावा गाड़ी में मौजूदा 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील की तुलना नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। इसे हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.6-लीटर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।
इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।