क्या टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर दे पाएगी नई जीप मेरिडियन? तुलना से जानिए
अमेरिकी कार निर्माता जीप ने भारतीय बाजार में अपनी 2025 मेरिडियन को लॉन्च कर दिया है। अब यह 7-सीटर के साथ 5-सीटर विकल्प में भी उपलब्ध है। इसके साथ ही नई जीप मेरिडियन को 2 नए लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस के अलावा मौजूदा लिमिटेड (O) और ओवरलैंड कुल 4 वेरिएंट में उतारा है। यह शानदार SUV भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से समझते हैं दोनों में से आपके लिए कौन-सी बेहतर गाड़ी है।
ऐसा है दोनों गाड़ियों का लुक
डिजाइन की बात करें तो दोनों ही गाड़ियां मस्कुलर लुक में आती हैं। नई मेरिडियन का डिजाइन पिछले मॉडल के समान है। इसमें LED हेडलैंप, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक चंकी बंपर मिलता है। साथ ही LED फॉग लैंप्स, सिग्नेचर 7-स्लेटेड ग्रिल और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए हैं। दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर में ब्लैक आउट टच के साथ फ्रंट ग्रिल, बंपर, रियर-व्यू मिरर, LED हेडलाइट्स और रियर में LED टेललैंप के बीच इंटरकनेक्टिंग स्ट्रिप पर ब्लैक-आउट फिनिश दिया है।
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों SUVs
2025 मेरिडियन में 5 और 7-सीटर केबिन में नई थीम वाली अपहोल्स्ट्री, वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्राॅयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक वायरलेस चार्जर की सुविधा है। दूसरी तरफ टोयोटा कार के केबिन में प्रीमियम ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ 7-सीटर केबिन, ब्लूटूथ और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंट्रूमेंटल कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मेरिडियन में मिलते हैं एडवांस सेफ्टी फीचर
सुरक्षा के लिए जीप की SUV को एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ADAS के साथ अपडेट किया है, जिसमें स्मार्ट बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और कोलिजन शमन ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा यह TPMS, ESC, रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, 6 एयरबैग और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है। दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर में EBD के साथ ABS, कई एयरबैग्स, चाइल्ड लॉक,पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
ज्यादा माइलेज देती है मेरिडियन
नई जीप मेरिडियन पहले के समान 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 16.25 किमी/लीटर का माइलेज देती है। दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर में 2.4 लीटर, टर्बो डीजल इंजन है, जो 150bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क पैदा करता है और यह 14.3 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
फॉर्च्यूनर से किफायती है मेरिडियन
कीमत की बात करें तो नई मेरिडियन 24.99 लाख से 38.49 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। अब इसकी शुरुआती कीमत पिछले मॉडल की 29.99 लाख रुपये से 5 लाख रुपये कम हो गई है। दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर की कीमत 33.43-51.44 लाख रुपये के बीच है। बेहतर सुरक्षा सुविधाओं और फीचर के साथ किफायती कीमत होने के कारण हमारा वोट जीप मेरिडियन को जाता है। इसमें 5-सीटर विकल्प मिलता है, जो टोयोटा फॉर्च्यूनर में नहीं है।