नई जीप मेरिडियन के सभी वेरिएंट्स की कीमत घोषित, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम
जीप ने हाल ही में अपडेटेड मेरिडियन SUV को लॉन्च किया था। अब इसके सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। नई जीप मेरिडियन को 4 वेरिएंट्स- लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O) और ओवरलैंड में पेश किया गया है। गाड़ी में कॉस्मेटिक अपग्रेड और फीचर एडिशन के साथ लॉन्गिट्यूड वेरिएंट 5-सीटर लेआउट में पेश किया है, जबकि अन्य वेरिएंट्स में 7-सीटर लेआउट पेश किया है। यह SUV स्कोडा कोडियाक, MG ग्लॉस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी।
इन सुविधाओं से लैस है नई मेरिडियन
फीचर्स की बात करें तो नई जीप मेरिडियन में फ्रीस्टैंडिंग 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही गाड़ी में लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील, एक वायरलेस चार्जर, 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम दिया है। टॉप-स्पेक ओवरलैंड में अब 11 से अधिक सुविधाओं और एडवांस यूकनेक्ट तकनीक के साथ सुरक्षा के लिए एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल के अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट मिलता है।
इतनी है नई मेरिडियन की कीमत
जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन मिलता है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके लॉन्गिट्यूड वेरिएंट की कीमत 24.99-28.49 लाख और लॉन्गिट्यूड प्लस की 27.50-30.49 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा लिमिटेड (O) की 30.49 लाख रुपये से शुरू होकर 34.49 लाख तक जाती है, जबकि ओवरलैंड वेरिएंट की कीमत 36.49 लाख से 38.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।