
होंडा ने लॉन्च से पहले दिखाई नई अमेज की झलक, जारी किया टीजर
क्या है खबर?
होंडा ने कल (4 दिसंबर) अपनी तीसरी जनरेशन की अमेज को लॉन्च से पहले नया टीजर जारी किया है। इसमें एक्सटीरियर की झलक दिखाई गई है।
वीडियो में होंडा अमेज का लुक आधुनिक नजर आता है, जिसमें बोल्ड क्रोम स्ट्रिप के साथ हनीकॉम्ब ग्रिल, इंटीग्रेटेड DRLs, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर के साथ ड्यूल LED हेडलैंप्स इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं।
इसके अलावा नए LED टेल लैंप, शार्क-फिन एंटीना और गढ़े हुए बंपर के साथ रियर प्रोफाइल भी आकर्षक है।
इंटीरियर
ऐसा होगा नई अमेज का इंटीरियर
अमेज को होंडा सिटी और एलिवेट के समान एक संशोधित प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और नए डिजाइन के अलॉय व्हील और नए रंग विकल्प इसे स्टाइलिश बनाते हैं।
केबिन में ड्यूल-टोन थीम के साथ होंडा एलिवेट जैसा लुक मिलेगा, जिसमें 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
इसके अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, रियर AC वेंट और सिंगल-पेन सनरूफ जैसी सुविधाएं हाेंगी। इसकी शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
ट्विटर पोस्ट
टीजर में दिखा नई अमेज का लुक
Lights! Camera! Amaze!
— Honda Car India (@HondaCarIndia) December 3, 2024
Premiering on 4th December.#AllNewHondaAmaze #HondaCarsIndia #HondaCars pic.twitter.com/FCHrSu2A3z