हीरो ने भारत में लॉन्च की ग्लैमर Xtec, जानिए कीमत और फीचर्स
भारत की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई बाइक ग्लैमर Xtec को भारत में लॉन्च कर दिया है। हीरो ने अपनी इस बाइक को लाइटवेट डिजाइन किया है। हीरो ने ग्लैमर की इस नई बाइक को कुछ अपडेटेड फीचर्स और नए कलर विकल्पों को छोड़कर नए ग्लैमर स्टैंडर्ड मॉडल पर तैयार किया गया है। इसके अलावा हीरो ने नए ग्लैमर मॉडल में अन्य फीचर्स जोड़े हैं। आइये जानते हैं बाइक के फीचर्स के बारे में।
नेविगेशन सपोर्ट के साथ स्टाइलिश लुक
ग्लैमर Xtec को डायमंड शेप्ड बॉडी पर तैयार किया गया है। इस बाइक को मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, पिलियन ग्रैब रेल और लंबे एग्जॉस्ट के जरिए स्टाइलिश लुक दिया गया है। इसके अलावा बाइक में LED हेडलैंप, USB चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा युक्त फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और नेविगेशन असिस्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील पहिए दिए गए हैं। बाइक ग्लॉसी ब्लैक और मैट एक्सिस ग्रे कलर में उपलब्ध है।
दमदार इंजन से बेहतरीन परफॉर्मेंस
हीरो ग्लैमर Xtec में BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 124.7cc का एयर कूल्ड इंजन है जो 7,500rpm पर 10.7 हॉर्सपावर से 6,000rpm पर 10.4Nm का उच्चतम टार्क उत्पन्न करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राइडर की सुरक्षा के लिए ग्लैमर Xtec के अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक की सुविधा चुनने का विकल्प दिया गया है। साथ ही इसके पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा नई ग्लैमर बाइक में कंपनी आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक के सामने वाले पहिए में टेलिस्कोपिक फ्रोक, और पिछले पहिए में 5-स्टेप अडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जार्बर दिया गया है।
इस कीमत में उपलब्ध होगी यह बाइक
भारतीय ऑटो बाजार में हीरो ग्लैमर के ड्रम बैक वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 78,900 रुपये तय की गई है। जबकि इसका डिस्क ब्रेक वेरियंट मॉडल एक्स शोरूम कीमत 83,500 रुपये पर उपलब्ध है।