Page Loader
आगामी मारुति ऑल्टो K10 वजन में मौजूदा मॉडल से होगी हल्की, जानिए क्या है कारण 
आगामी मारुति ऑल्टो K10 मौजूदा मॉडल से वजन में हल्की होगी (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

आगामी मारुति ऑल्टो K10 वजन में मौजूदा मॉडल से होगी हल्की, जानिए क्या है कारण 

Jul 21, 2024
01:18 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की अगली जनरेशन की ऑल्टो K10 वजन में मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 100 किलोग्राम हल्की होगी। इससे गाड़ी के माइलेज में सुधार होगा। दरअसल, कंपनी CO2 उत्सर्जन को कम करने और कार्बन तटस्थता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रही है। इससे प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली गाड़ियों का वजन कम हो सके। इससे उत्पादन और ड्राइविंग दोनों में ऊर्जा की खपत कम होने से कार्बन का उत्सर्जन कम होगा।

माइलेज 

नई ऑल्टो K10 का इतना बढ़ जाएगा माइलेज 

नई उत्पाद रणनीति के अनुसार, अगले दशक में ऑल्टो K10 का वजन 15 प्रतिशत कम हो जाएगा। कार निर्माता के मुताबिक, यदि किसी वाहन का वजन 200 किलोग्राम कम हो जाता है, तो उसे कम सामग्री, उत्पादन के लिए लगभग 20 प्रतिशत कम ऊर्जा और ड्राइविंग के लिए 6 प्रतिशत कम ऊर्जा की आवश्यकता होती है। आगामी ऑल्टो K10 उत्पादन के दौरान 10 प्रतिशत कम ऊर्जा का उपयोग करेगी और ड्राइविंग के दौरान लगभग 3 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगी।

पावरट्रेन 

गाड़ियों में मिलेगा उच्च दक्षता वाला इंजन 

जापानी कंपनी सुजुकी ने कहा कि भविष्य में वह दुनियाभर में उच्च दक्षता वाले Z12E इंजन का विस्तार करेगी और कार्बन तटस्थ ईंधन और हाइब्रिड कारों के अगले जनरेशन मॉडल से न्यूनतम ऊर्जा खपत हासिल करेगी। इसके अलावा, कार निर्माता कंपोनेंट लागत को कम करने के लिए हार्डवेयर साझा करके और विकास लागत को कम करने के लिए सॉफ्टवेयर दोबारा उपयोग करके सॉफ्टवेयर डिफाइन व्हीकल (SDV) विकसित करने की भी योजना बना रही है।