जीप कंपास के नए जनरेशन मॉडल पर चल रहा काम, जानिए क्या होगी खासियत
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप अपनी कंपास SUV को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी इस समय कंपास के नए जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी को अगले साल पेश किया जाएगा, वहीं इसकी लॉन्चिंग 2025 में होगी। जीप कंपास के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, इसके पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। आइये जानते हैं कि इसमें क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
कैसा होगा नई जनरेशन जीप कंपास का लुक?
डिजाइन की बात करें तो आगामी SUV जीप कंपास में रूफ, फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप सराउंड, स्किड प्लेट्स और बूट-लिड पर ब्लैक फिनिश है, वहीं इसमें चौड़ा 7-स्लॉट ग्रिल और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स दिए जाएंगे। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलेगा। गाड़ी के पिछले हिस्से पर रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर मिलेंगे, जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
जीप कंपास के मौजूदा वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 172hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DTC और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार के नए जेनरेशन मॉडल में 2.4 लीटर का इंजन दिया जाएगा, जो 172hp की पॉवर जनरेट करता है।
नई जनरेशन जीप कंपास में मिलेंगे ये फीचर्स
नई जीप कंपास में वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन कंसोल दिया जा सकता है। कार का यह इंफोटेनमेंट यूनिट वॉयस कमांड, नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। गाड़ी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो AC, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, ADAS तकनीक और पैनिक ब्रेक असिस्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
क्या होगी नई जनरेशन की जीप कंपास की कीमत?
नई जनरेशन की जीप कंपास SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जीप अपनी कंपास SUV की बिक्री 2016 से कर रही है और पिछले 7 सालों में गाड़ी को कई अपडेट मिले हैं। SUV का निर्माण रंजनगांव प्लांट में किया जाता है और राइट-हैंड-ड्राइव वर्जन भी तैयार होता है। कंपनी वर्तमान में एक इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रही है और इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जिप्सटर नाम से लॉन्च किया जा सकता है।