होंडा सिविक का ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन, मिली 5-स्टार रेटिंग
न्यू जनरेशन होंडा सिविक सेडान कार का हाल में ASEAN न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ASEAN NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था, जिसमें सिविक को कार सुरक्षा के सभी मापदंडों पर खरा पाया गया है और इसे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट किया गया मॉडल थाईलैंड में बिकने वाला EL प्लस वेरिएंट था, लेकिन ये रेटिंग सभी एशियाई देशों में बेचे जाने वाले सभी वेरिएंट के लिए लागू होगी। आइये जानते हैं इसके बारे में।
सिविक को मिली कितनी रेटिंग?
सिविक को विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 32 में से 29.28 फीसदी रेटिंग मिली, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 51 में से 46.72 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, सेफ्टी असिस्टेंस सिस्टम के संबंध में रेटिंग 21 में से 19.07 फीसदी है। इसे सभी ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए पूरे अंक मिले हैं। इस तरह होंडा सिविक को सेफ्टी रेटिंग में कुल 83.47 अंक मिले हैं।
अपडेटेड डिजाइन के साथ मिलता रेडिएटर ग्रिल
होंडा सिविक के डिजाइन की बात करें तो नई होंडा सिविक में ग्लॉसी पेंट वर्क के साथ एक अपडेटेड डिजाइन, एक बड़ी रेडिएटर ग्रिल, चिकना LED हेडलैंप, फॉग लैंप और LED DRL शामिल हैं। इसके पीछे की तरफ बूट लिड इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और रैप-अराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। वहीं, साइड पर स्लोपिंग रूफलाइन, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और 16-इंच व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा इसके दूसरे ट्रिम्स में 17 और 18 इंच व्हील्स के विकल्प भी हैं।
दो इंफोटेनमेंट डिस्प्ले विकल्प मिलते हैं कार में
होंडा सिविक में डैशबोर्ड पर हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक विशाल केबिन मिलता है। साथ ही इसमें 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए फिजिकल नॉब्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ वेरिएंट के आधार पर 7.0-इंच और 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा कार 7.0-इंच MID एनालॉग कंसोल या इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 10.2-इंच LCD स्क्रीन से भी लैस है।
कार को दिए गए हैं तीन ड्राइव मोड्स
नई पीढ़ी की होंडा सिविक 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 160hp की पावर और 187Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी है जो 182hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें चुनिंदा वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इसके अलावा इसमें तीन ड्राइव मोड्स-इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।
कीमत और उपलब्धता
यह होंडा सिविक फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। हालांकि, थाईलैंड में इसे THB 964,900 (लगभग 21.54 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, होंडा ने अमेरिका में अपनी सिविक Si सेडान के 2022 वेरिएंट को पेश किया है, जो साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। भारत में इसकी कीमत 19.64 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी सिविक के टाइप R हैचबैक पर भी काम कर रही है।