नई ऑडी Q7 वैश्विक स्तर पर 2026 तक देगी दस्तक, जानिए क्या होगा बदलाव
लग्जरी कार निर्माता ऑडी अपनी Q7 का तीसरी जनरेशन का मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इस अपडेटेड SUV को 2026 तक वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में यह आगामी Q3 और Q5 का अनुसरण करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी ऑडी Q7 लाइनअप में आखिरी ICE मॉडल होगा। इसके बाद जर्मन कंपनी पूरा ध्यान EV सेगमेंट पर देगी और 2026 से बैटरी से चलने वाले मॉडल्स उतारेगी।
ऐसा होगा नई Q7 का डिजाइन
डिजाइन की बात करें, तो नई ऑडी Q7 में आगामी Q3 और Q5 जैसे स्टाइल एलिमेंट्स शामिल होंगे। इसमें LED हेडलाइट सेटअप, LED DRLs, एडवांस फ्रंट फेसिया, नई ऑक्टागोनल ग्रिल के साथ बड़ा बोनट, पीछे स्लीक स्प्लिट-क्लस्टर LED लाइट होगी। लेटेस्ट कार का केबिन Q6 ई-ट्रॉन से प्रेरित होगा, जिसमें एक बेहतर और एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। यह सभी वायरलेस कार कनेक्ट तकनीक को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें ड्राइवर डिस्प्ले के लिए पैनोरमिक कर्व्ड इंटरफेस होगा।
मिल सकता है लॉन्ग रेंज हाइब्रिड सिस्टम
नई ऑडी Q7 को MLB आर्किटेक्चर के एक विकसित एडिशन पर तैयार किया जाएगा, जिसमें लंबी दूरी का प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी शामिल होगा। इसमें 19.7kWh क्षमता की बैटरी को समायोजित किया जा सकता है और यह इलेक्ट्रिक मोड पर 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। Q7 को माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। लग्जरी कार की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 86.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।