नई ऑडी Q5 का हुआ खुलासा, जानिए क्या किया है बदलाव
जर्मन कार निर्माता ऑडी ने वैश्विक स्तर पर अपनी नई जनरेशन की Q5 SUV से पर्दा उठा दिया है। यह माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्पों में पेश की गई है। नई ऑडी Q5 एक नए मॉड्यूलर प्रीमियम प्लेटफॉर्म कम्बशन (PPF) पर आधारित है, जो कई पावरट्रेन विकल्प प्रदान करता है। इसे अंदर-बाहर से कई बदलावों और फीचर अपडेट के साथ उतारा गया है। यह मर्सिडीज-बेंज GLC, BMW X3 और वोल्वो XC60 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
अपडेटेड Q5 के डिजाइन में मिलेंगे यह बदलाव
डिजाइन के मामले में ऑडी ने Q5 को कई बदलावों के साथ अपडेट किया है, जिसके सामने वाले हिस्से में 3D हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक बड़ी सिंगलफ्रेम ग्रिल है। लग्जरी कार DRLs, ऑडी मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और OLED टेललाइट्स के साथ 8 लाइट सिग्नेचर के साथ आती है। SUV में 17-इंच के अलॉय व्हील दिए है, जिसमें 21-इंच के बड़े पहिए चुनने का भी विकल्प दिया है। इसमें एक्सटीरियर के लिए 11 रंगों का विकल्प मिलेगा।
नई Q5 के केबिन में मिलेंगी ये सुविधाएं
नई ऑडी Q5 के केबिन को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। SUV के डैशबोर्ड पर 11.9-इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.5-इंच का घुमावदार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है। इसमें आगे की पंक्ति के यात्रियों के लिए 10.9-इंच की स्क्रीन, कई USB चार्जिंग पोर्ट के अलावा कूल ट्रे के साथ एक वायरलेस चार्जर की सुविधा दी है। इसके अलावा लेटेस्ट कार 16 स्पीकर के साथ बैंग एंड ओल्फसेन प्रीमियम साउंड सिस्टम भी मिलता है।
3 पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी यह गाड़ी
2024 ऑडी Q5 को 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक और मानक के रूप में 7-स्पीड S ट्रॉनिक ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस 3 इंजन विकल्पों में पेश किया है। इसमें एक 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन (203bhp/340Nm), दूसरा 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन (203bhp/400Nm) और तीसरा 3.0-लीटर, V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन (367hp/550Nm) है। ऑडी नई Q5 को भारत में अगले साल लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 65.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।