नई ऑडी A7 सेडान की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक
लग्जरी कार निर्माता ऑडी की बिल्कुल नई A7 सेडान को स्पेन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह गाड़ी मौजूदा ऑडी A7 स्पोर्टबैक की जगह लेगी और अगले साल वैश्विक स्तर पर दस्तक देगी। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि आगामी A7 का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुई ई-ट्रॉन मॉडल के समान नजर आता है। यह भारतीय बाजार में 2026 में लॉन्च होगी और BMW 5-सीरीज और मर्सिडीज E-क्लास सेडान से मुकाबला करेगी।
स्पोर्टी लुक में आएगी नई A7
नई A7 में सेडान स्टाइल मिलेगी, जिसमें आगे की तरफ ग्रिल A6 से बड़ी है, लेकिन हेडलैंप के लिए शार्प कटआउट क्रीज के साथ गोल किनारे हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके किनारों पर मस्कुलर फेंडर, पीछे की तरफ स्लिम LED टेल लैंप दिए हैं, जिनमें एक ड्रॉप-डाउन वर्टिकल एलिमेंट है और बीच में एक लाइट बार से जुड़ी नजर आती है। इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन संभावना है नई थीम में आएगी।
पावरट्रेन में मिलेगा माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम
A7 सेडान 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में आएगी और कुछ वर्जन को प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक (PHEV) के साथ भी पेश किए जाने की संभावना है। यह इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा। उच्च वेरिएंट में ऑडी का क्वाट्रो AWD सिस्टम और ड्यूल-क्लच S-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। भारतीय बाजार में लग्जरी कार की कीमत 90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।