अभिनेत्री नेहा शर्मा ने खरीदी मर्सिडीज GLE, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने नई मर्सिडीज GLE कार खरीदी है। इस कार की मुंबई में कीमत 1.09 करोड़ रुपये है। नेहा ने अपनी नई कार की पूजा का एक वीडियो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपनी बहन आयशा शर्मा के साथ नारियल फोड़ती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, कई बार प्रयास करने के बावजूद वो नारियल फोड़ने में नाकाम रहती हैं, जिसे बाद में उनकी बहन ने फोड़ा।
मर्सिडीज GLE में मिलता है दमदार इंजन
मर्सिडीज-बेंज ने GLE SUV को जनवरी, 2020 में लॉन्च किया था। इसके GLE 400d वेरिएंट में 4-सिलेंडर इंजन दिया है। यह पावरट्रेन 245hp की पावर और 500Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, जो 7.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देता है। इसके GLE 400d वेरिएंट में 6-सिलेंडर इन लाइन इंजन दिया है, जो 330hp की पावर और 700Nm का टॉर्क देता है। यह 5.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है।