किआ सोनेट के लिए 'माय कन्वीनियंस प्लस' पैकेज पेश, जानिए क्या मिलेगा फायदा
कार निर्माता किआ मोटर्स ने अपनी सोनेट SUV के लिए आफ्टरसेल्स फ्लैगशिप प्रोग्राम 'माय कन्वीनियंस प्लस' के लिए लॉन्च कर दिया है। अब किआ सोनेट के मालिक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक सर्विसेज के एक व्यापक पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इसमें प्रीपेड मेंटेनेंस (PPM), विस्तारित वारंटी (EW) और सड़क के किनारे सहायता (RSA) जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह प्लान कार रखने की लागत को भी 75 पैसे/किलोमीटर तक कम करता है।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
माय कन्वीनियंस प्लस में पहले से निर्धारित रखरखाव, व्हील अलाइनमेंट, बैलेंसिंग और टायर रोटेशन जैसी ऐड-ऑन सर्विसेज के अलावा चुनी गई स्कीम के आधार पर 4 या 5 साल तक विस्तारित वारंटी कवरेज शामिल हैं। रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज में शुरुआती एक साल की टायर अलॉय सुरक्षा शामिल है, जो स्कीम के अनुसार कवरेज को चौथे या पांचवें साल तक बढ़ाती है। इसके अलावा, सोनेट मालिक पैन इंडिया कवरेज और वैधता के साथ 7,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
कंपनी फ्री में करेगी स्क्रैच की मरम्मत
किआ नई सोनेट मालिकों के लिए एक स्क्रैच केयर कार्यक्रम की भी पेशकश कर रही है, जिससे उन्हें बिक्री की तारीख से पहले 12 महीनों के भीतर एक फ्री स्क्रैच मरम्मत की सुविधा मिलती है। माय कन्वीनियंस प्लस कार्यक्रम 2 विकल्पों- प्रीमियम (4 वर्ष) और लग्जरी (5 वर्ष) में उपलब्ध है। पेट्रोल और डीजल मॉडल के लिए इनकी कीमतें क्रमश: 29,996-39,995 रुपये और 33,596-45,995 रुपये के बीच है। इन्हें मायकिआ ऐप से ऑनलाइन या अधिकृत डीलर से खरीद सकते हैं।